* मनुष्य-जीवन के समय को अमूल्य समझकर उत्तम-से-उत्तम काम में व्यतीत करना चाहिए। एक क्षण भी व्यर्थ नहीं बिताना चाहिये ।
* यदि किसी कारणवश कभी कोई क्षण भगवत-चिंतन के बिना बीत जाय तो उसके लिए पुत्र शोक से भी बढ़कर घोर पश्चाताप करना चाहिये, जिससे फिर कभी ऐसी भूल न हो ।
* जिसका समय व्यर्थ होता है, उसने समय का मूल्य समझा ही नहीं ।
* मनुष्य को कभी निकम्मा नहीं रहना चाहिये ; अपितु सदा-सर्वदा उत्तम-से-उत्तम कार्य करते रहना चाहिये ।
* यदि किसी कारणवश कभी कोई क्षण भगवत-चिंतन के बिना बीत जाय तो उसके लिए पुत्र शोक से भी बढ़कर घोर पश्चाताप करना चाहिये, जिससे फिर कभी ऐसी भूल न हो ।
* जिसका समय व्यर्थ होता है, उसने समय का मूल्य समझा ही नहीं ।
* मनुष्य को कभी निकम्मा नहीं रहना चाहिये ; अपितु सदा-सर्वदा उत्तम-से-उत्तम कार्य करते रहना चाहिये ।
* मन से भगवान् का चिंतन, वाणी से भगवान् के नाम का जप, सबको
नारायण समझकर शरीर से जगज्जनार्दन की नि:स्वार्थ सेवा यही उत्तम-से-उत्तम
कर्म है ।
* बोलने के समय सत्य, प्रिय, मिट और हितभरे शास्त्रानुकूल वचन बोलने चाहिये ।
* अपने दोषों को सुनकर चित्त में प्रसन्नता होनी चाहिये ।
* यदि कोई हमारा दोष सिद्ध करे तो उसके लिए जहाँ तक हो , सफाई नहीं देनी चाहिये; क्योंकि सफाई देने से दोषों की जड़ जमती है तथा दोष बतलानेवाले के चित्त में भविष्य के लिए रूकावट होती है । इससे हम निर्दोष नहीं हो पाते ।
* यदि हम निर्दोष हैं तो दोष सुनकर हमें मौन हो जाना चहिये, इससे हमारी कोई हानि नहीं है और सदोष हैं तो अपना सुधार करना चहिये ।
* दोष बताने वाले का गुरुतुल्य आदर करना चाहिये, जिससे भविष्य में उसे दोष बताने में उत्साह हो ।
जय श्री कृष्ण
* बोलने के समय सत्य, प्रिय, मिट और हितभरे शास्त्रानुकूल वचन बोलने चाहिये ।
* अपने दोषों को सुनकर चित्त में प्रसन्नता होनी चाहिये ।
* यदि कोई हमारा दोष सिद्ध करे तो उसके लिए जहाँ तक हो , सफाई नहीं देनी चाहिये; क्योंकि सफाई देने से दोषों की जड़ जमती है तथा दोष बतलानेवाले के चित्त में भविष्य के लिए रूकावट होती है । इससे हम निर्दोष नहीं हो पाते ।
* यदि हम निर्दोष हैं तो दोष सुनकर हमें मौन हो जाना चहिये, इससे हमारी कोई हानि नहीं है और सदोष हैं तो अपना सुधार करना चहिये ।
* दोष बताने वाले का गुरुतुल्य आदर करना चाहिये, जिससे भविष्य में उसे दोष बताने में उत्साह हो ।
जय श्री कृष्ण
परम श्रद्धेय श्री जयदयाल जी गोयन्दका सेठजी
No comments:
Post a Comment