संतों
की परंपरा में संत राबिया का एक विशिष्ट स्थान इसलिए है कि उन्हें अपनी
सिद्धियों पर कभी घमंड नहीं रहा। वह अल्हड़ एवं फक्कड़ जीवन व्यतीत करते
हुए लोगों को अध्यात्म की गहराई में ले जाती थीं। एक बार राबिया अपनी
कुटिया में कुछ अन्य संतों के साथ अध्यात्म चर्चा में मशगूल थीं।
चर्चा
का विषय था *अध्यात्म और भक्ति में संगीत की भूमिका।* वहां बैठे एक संत का
कहना था कि अध्यात्म के लिए जरूरी नहीं कि संगीत का सहारा लिया ही जाए,
जबकि राबिया का मानना था कि *ऊपर वाले को याद करने के लिए यह जरूरी न सही,
लेकिन एक बेहतर तरीका है। संगीत हमें एकाग्रता देता है जो ईश्वर की भक्ति
के लिए आवश्यक तत्व है।*
अभी
बहस चल ही रही थी कि वहां संत हसन बसरी आए और बोले, ‘आप लोग इस बंद जगह पर
क्यों बैठे हैं, चलिए हम तालाब के किनारे बैठकर इस बात पर चर्चा करते
हैं।’ दरअसल हसन को पानी पर चलने की सिद्धि प्राप्त हुई थी और इसके
प्रदर्शन के लिए वह उतावले थे। राबिया को समझते देर नहीं लगी कि संत हसन
बसरी असल में क्या चाहते हैं। उन्हें खुद हवा में उड़ने की सिद्धि थी, सो
हंसते हुए कहा, ‘हम हवा में उड़ते-उड़ते बातें करें तो कैसा रहेगा?’
हसन
को समझ में आ गया कि राबिया उन पर कटाक्ष कर रही हैं। राबिया ने कहा,
*‘भाई तुम जो कर सकते हो वह तो एक मछली भी कर सकती है और जो मैं करती हूं
वह एक मक्खी भी कर सकती है। मगर उस चमत्कार से भी बड़ी एक चीज है, जिसे
हमें विनम्रता से खोजना चाहिए। हमें अपनी ताकत का प्रयोग व्यापक जनसमुदाय
के हित में करना चाहिए।’* राबिया की इस सीख ने संत हसन बसरी के अहंकार को
तो दूर किया ही, साथ ही अध्यात्म के मार्ग पर चलने वाले वहां उपस्थित संतों
को भी प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment