Saturday, 8 April 2017

प्रार्थना

ईश्वर से प्रतिदिन प्रार्थना करते समय क्या मांगना चाहिए ?

१. हे प्रभु, मुझे दुख सहने की शक्ति दें और प्रत्येक परिस्थिति में मेरी साधना अविरत चलती रहे ऐसी आप कृपा करें |
२. मेरे नामजप अखंड हो इस हेतु आप ही मुझे प्रयास करना सिखाएँ |
३. मेरे चारो ओर आपके शस्त्रों से अभेद्य कवच निर्माण हो ऐसी आप कृपा करें |
४. मेरे मन एवं बुद्धि पर छाया काला आवरण नष्ट हो |
५. राष्ट्र एवं धर्मरक्षण हेतु मुझसे यथाशक्ति प्रयास हो ऐसी मुझे सद बुद्धि दें |
६. मेरे व्यावहारिक एवं आध्यात्मिक जीवन में अनिष्ट शक्ति द्वारा जो भी अड़चनें हैं उसे दूर करने हेतु मुझसे क्षात्रवृत्ति से प्रयास होने दें |
७. मेरी भक्ति, शरणागति बढ़े ऐसे मुझसे प्रयत्न होने दें |
८. मेरे दोष और अहम के बारे में सतर्कता से उन्हें दूर करने हेतु प्रयास कर सकूँ , इस हेतु आप मेरा योग्य मार्गदर्शन करें |
९. मैं प्रत्येक परिस्थिति में साधना का दृष्टिकोण रख आचरण करूँ इस हेतु मेरी सीखने की वृत्ति बढ़े ऐसी कृपा करें !
१०. आपकी कृपादृष्टि इस तुच्छ भक्त पर सतत बनी रहे बस इतनी ही आपके श्रीचरणों में प्रार्थना है |

No comments:

Post a Comment