Saturday 6 May 2017

ईश्वर बहुत दयालु है

.बहुत ही ज्ञानवर्धक लेख जरूर पढें!

- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

हर क्षण यही सोचो कि अगला क्षण मिले न मिले। अतएव भगवद विषय में उधार न करो। संसार में कोई-कोई भाग्यशाली भगवान् की ओर चलते हैं। उनमें भी किसी- किसी भाग्यशाली को कोई वास्तविक संत मिलता है। उनमें भी कोई-कोई भाग्यशाली तत्त्वज्ञान प्राप्त कर लेते हैं। फिर भी एक दोष है जो आगे नहीं बढ़ने देता। उसका नाम है उधार। संसार के काम में तो हम उधार नहीं करते। कहीं राग करना है,कहीं द्वेष करना है,किसी को गाली देना है,किसी का नुकसान करना है,ये सब तो हम बहुत जल्दी कर लेते हैं। लेकिन भगवान संबंधी साधना में उधार कर देते हैं। वेद कहता है- ' अरे कल-कल मत करो,कौन जानता है कि कल न आवे।' इसलिये उधार नहीं करना है ,तुरंत करो।
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -


एक राजा का एक विशाल फलों का बगीचा था. उसमें तरह-तरह के फल होते थे और उस बगीचा की सारी देखरेख एक किसान अपने परिवार के साथ करता था. वह किसान हर दिन बगीचे के ताज़े फल लेकर राजा के राजमहल में जाता था।
एक दिन किसान ने पेड़ों पे देखा नारियल अमरुद, बेर, और अंगूर पक कर तैयार हो रहे हैं, किसान सोचने लगा आज कौन सा फल महाराज को अर्पित करूँ, फिर उसे लगा अँगूर करने चाहिये क्योंकि वो तैयार हैं इसलिये उसने अंगूरों की टोकरी भर ली और राजा को देने चल पड़ा!  किसानब राजमहल में पहुचा, राजा किसी दूसरे ख्याल में खोया हुआ था और नाराज भी लग रहा था किसान रोज की तरह मीठे रसीले अंगूरों की टोकरी राजा के सामने रख दी और थोड़े दूर बेठ गया, अब राजा उसी खयालों-खयालों में टोकरी में से अंगूर उठाता एक खाता और एक खींच  कर किसान के माथे पे निशाना साधकर फेंक देता।
राजा का अंगूर जब भी किसान के माथे या शरीर  पर लगता था किसान कहता था, ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’ राजा फिर और जोर से अंगूर फेकता था किसान फिर वही कहता था ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’
थोड़ी देर बाद राजा को एहसास हुआ की वो क्या कर रहा है और प्रत्युत्तर क्या आ रहा है वो सम्भल कर बैठा , उसने किसान से कहा, मै तुझे बार-बार अंगूर मार रहा हूँ , और ये अंगूर तुंम्हे  लग भी रहे हैं, फिर भी तुम यह बार-बार क्यों कह रहे हो की ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’
*किसान ने नम्रता से बोला, महाराज, बागान में आज नारियल, बेर और अमरुद भी तैयार थे पर मुझे भान हुआ क्यों न आज आपके लिये अंगूर् ले चलूं लाने को मैं अमरुद और बेर भी ला सकता था पर मैं अंगूर लाया। यदि अंगूर की जगह नारियल, बेर या बड़े बड़े अमरुद रखे होते तो आज मेरा हाल क्या होता ? इसीलिए मैं कह रहा हूँ कि  ‘ईश्वर बड़ा दयालु है’!!

कथा सार--

इसी प्रकार ईश्वर भी हमारी कई मुसीबतों को बहुत  हल्का कर के हमें उबार लेता है पर ये तो हम ही नाशुकरे हैं जो शुकर न करते हुए उसे ही गुनहगार ठहरा देते हैं, 

मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ , मेरा क्या कसूर, आज जो भी फसल हम काट रहे हैं ये दरअसल हमारी ही बोई हुई है, 

बोया बीज बबूल का तो आम कहाँ से होये।। 

और बबुल से अगर आम न मिला तो  गुनहगार भी हम नहीं हैं , इसका भी दोष हम किसी और पर मढेंगे ,, कोई और न मिला तो ईश्वर तो है ही ।

आज हमारे पास जो कुछ भी है अगर वास्तविकता के धरातल पर खड़े होकर देखेंगे तो वास्तव में हम इसके लायक भी नही हैं पर उसके बावजूद मेरे ईश्वर ने मुझे जरूरत से ज़्यादा दिया है और बजाय उसका शुकर करने के हम उसे हमेशा दोष ही देते रहते हैं। 

पर वो तो हमारा पिता है हमारी माता है किसी भी बात का कभी बुरा नहीं मानता और अपनी नेमतें हम पर बरसाता रहता है। 

अगर एक बार उसकी बख्शिसों की तरफ देखेंगे तो सारी उम्र के भी शुकराने कम पड़ेंगे.

         नारायण नारायण 
 लक्ष्मीनारायण भगवान की जय 

Tuesday 2 May 2017

How to get relieved of stress permanently

We experience stress because we want certain outcomes, situations and results. However, the soul is not independent, and it is not within its ability to fulfill all of the desires. By nature, the soul is a servant of God. Now, what is the duty of the servant? To fulfill the wishes of the master. If we surrender to God and think whatever He does is for our welfare, this attitude of surrender will help us get rid of stress. A surrendered soul says:

राज़ी हैं उसी मैं जिसमें तेरी रज़ा है। 
यूँ भी वाह वाह है त्यों भी वाह वाह है ।।

   "I am happy in Your happiness. Whatever situation You put me in, I will blissfully accept it." Thus, stress is a symptom of lack of our submission to the Will of God. When we experience stress, the best medicine to cure it is to increase our level of surrender. 

   Now, what is the problem in increasing the level of surrender? Worldly attachments! We keep on pondering, "This should happen this way; that should happen that way." That is the main hurdle to complete surrender. For achieving that goal, we need to increase our detachment from the world.
    
   Before God-realization, there will always be some amount of tension within everyone, because the extent of surrender will not be one-hundred percent. However, by giving us tension, God signals to us that something is wrong and we need to correct it by surrendering further to Him. This is just as when we put our hand in the fire, we feel pain. What would happen if we did not feel the pain? Our hand would burn without our knowing it. The feeling of pain is, in fact a form of Grace. It is a signal that something is wrong, and that must take the hand out. Similarly, stress is a signal that we need to increase our surrender and devotion to God.

     A spiritual doctor will prescribe you the medicine of submitting to God for getting rid of stress, whereas a material doctor will give you all kinds of medicinal drugs. However, such drugs will not help eradicate the root cause of stress. By increasing the level of surrender, the source of stress will itself be eradicated. Shree Krishna states in the famous verse:

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि 
                                                                                 (Bhagavad Gita 2.47)

     "Work with full dedication. Do not be careless while performing your tasks. But do not get attached to the fruits of those works."