Sunday, 11 October 2015

जीव का सम्मान


जीव का सम्मान गले में पडने बाली
फूलमालाओंव सम्मान पत्रों के मिलने से नहीं,
वल्कि यमराजसम्मान की नजरों से देखे उसमें है।
ये सम्मान पत्रऔर फूलमालाऐं तो साथ जाने नहीं न।
वे जीव अभागे हैं, जो भगवान की करूणा –
कृपा वदया को नहीं जानते,
अथवा यह कहिए कि, नहीं जानना चाहते।
वे मूर्ख प्रभु कृपा को रुपया-पैसा वपदों से तोलते हैं।
उनकी नजर में जिसके पासजितनी अधिक
दौलत- शौहरत व पद हैं,
उसकेऊपर उतनी ही अधिक कृपा है,
और जिसके पास कम, उसके ऊपर कोप।
जबकि भगवान के पासतो कृपा और करुणा
के अलावा कुछ है ही नहीं।
आखिर वे करुणाकार यूँ ही तो नहीं कहलाते।

No comments:

Post a Comment